Action Against Who Do Not Take Corona Vaccine In Haryana|कोरोना वैक्सीन समेत हरियाणा की बड़ी खबरें

2021-12-22 51

#AnilVij #CoronaVaccine #NoEntryHaryana
Haryana में Corona Vaccine नहीं लगवाने पर अब 1 January से कार्रवाई होगी। Health Minister Anil Vij ने Winter Session Of The Assembly के दौरान ये जानकारी दी है। Anil Vij ने कहा कि Vaccine की दोनों खुराक नहीं लगवाने वाले व्यक्तियों को Bus Stand,Railways Stations,Malls और Hotel में Entry नहीं दिया जाएगा। इस दौरान Anil Vij ने ये भी कहा कि Corona से मौत पर आश्रितों को मुआवजा दिया जा रहा है।